उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, "नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है." योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के वैश्विक उत्थान और अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के प्रति दुनिया भर के श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था का भी उल्लेख किया.