लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए गए. इन विधेयकों को पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. अध्यक्ष ने सदस्यों से संसद की मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया. इनमें 130वां संविधान संशोधन बिल शामिल है, जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य मंत्रियों को गिरफ्तारी के 30 दिन के भीतर पद से हटाने का प्रावधान है, यदि वे गंभीर अपराधों में आरोपी हों. विपक्षी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.