अहमदाबाद के खोखरा स्थित एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र की मौत के बाद बड़ा बवाल हुआ. 15 वर्षीय छात्र पर नौवीं कक्षा के एक छात्र ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से अभिभावकों में भारी आक्रोश है. आज सुबह बड़ी संख्या में अभिभावक, हिंदू संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और तोड़फोड़ की.