चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 1962 के भारत-चीन युद्ध पर एक बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अगर उस समय भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल किया गया होता तो चीन के आगे बढ़ने की रफ्तार को धीमा किया जा सकता था. साथ ही उन्होंने नेहरू सरकार की फॉरवर्ड पॉलिसी को भी लद्दाख और अरुणाचल में लागू करने की आलोचना की.