नागपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. कांग्रेस और एनसीपी (शरद गुट) ने दावा किया है कि महायुति सरकार निकाय चुनावों में भी वोट चोरी की साजिश रच रही है. कांग्रेस ने कहा, 'एक ही पते पर 200 वोटर्स के नाम रजिस्टर्ड है.' विपक्ष ने बीएलओ की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.