बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने मिशन बंगाल की शुरुआत की घोषणा की है. उन्होंने बिहार में मिली शानदार जीत का हवाला देते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा संदेश दिया है. नबीन ने कहा है कि बीजेपी की पार्टी बंगाल से केरल तक अपने प्रभाव को बढ़ाएगी और भगवा झंडा लहराएगी. वे पटना में हुई पार्टी की बैठक में इस बात पर बल दे रहे हैं कि बिहार के नेता और कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में पूरी लगन के साथ मिशन बंगाल पर काम करें.