गांधीनगर में भारत और जर्मनी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया. जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक भारत दौरे पर हैं. इस मुलाकात में दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के साथ ही वैश्विक मुद्दों जैसे आतंकवाद पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि आतंकवाद एक गंभीर वैश्विक खतरा है जो पूरी मानवता के लिए चुनौती पेश करता है.