तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में विभिन्न आयोगों में दामादों को अड्जस्ट किया गया है. उन्होंने इसे 'जमाई आयोग' का नाम दिया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है. उन्होंने जातीय जनगणना पर भी बात की और कहा कि यह चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है.