बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर नया संघर्ष शुरू हो गया है. एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की सीटों की मांग से तनाव है. चिराग पासवान ने 2024 लोकसभा में जीती पांच सीटों और 2020 विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर कम से कम 35 सीटों की मांग रखी है. उन्हें प्रशांत किशोर की पार्टी से भी ऑफर मिला है. वहीं, जीतन राम मांझी 20 सीटों की मांग पर अड़े हैं, जबकि बीजेपी उन्हें आठ सीटें देने को तैयार है.