इस यात्रा में संविधान की रक्षा, वोट की रक्षा और भविष्य की रक्षा पर जोर दिया गया. बताया गया कि यह संविधान अंबेडकर जी, गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू जी और पटेल जी ने 1947 में बनाया था. देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक संविधान की जो समानता की बात करती है, दूसरी जो दलितों, ईबीसी, ओबीसी और महिलाओं को समाज में नीचे रखने की बात करती है.