बरेली में जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. पूरे शहर की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि "छतों पर ईंट पत्थर रखा मिला तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा.