अमित शाह ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में खादी और स्वदेशी के विचार महत्वपूर्ण थे. महात्मा गांधी ने इन विचारों के माध्यम से देश के जन-जन को जागरूक किया और अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा किया. उन्होंने अनेक गरीबों के जीवन में उजियारा फैलाने का काम किया. लंबे समय तक खादी और स्वदेशी दोनों विचारों को भुला दिया गया था. 2003 में, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात में खादी को पुनर्जीवित करने का एक बड़ा अभियान चलाया.