अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद देश में स्वदेशी आंदोलन पर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच योग गुुरु स्वामी रामदेव ने आजतक से खास बातचीत की. स्वदेशी आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों ने भारत को आर्थिक रूप से लूटा है, लेकिन अब भारत के पास अपनी ताकत और तकनीक है. उनका मानना है कि भारत, चीन, रूस और मध्य पूर्व के देश मिलकर अमेरिकी दादागिरी को चुनौती दे सकते हैं. देखिए पूरी बातचीत.