सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 पर अंतरिम फैसला सुनाया है, जिसके कुछ प्रावधानों पर रोक लगी है. 10 राजनैतिक पार्टियों और कुछ एनजीओ की 20 से 22 याचिकाओं पर आए 128 पन्नों के इस आदेश को विपक्षी दल अपनी जीत बता रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि उनकी बात मान ली गई है. हालांकि, एक याचिकाकर्ता ने इसे वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों के लिए बड़ा झटका बताया है.