अहमदाबाद और फरीदाबाद से दो गंभीर खबरें सामने आई हैं. अहमदाबाद में 22 वर्षीय नितिन पटनी का सात लोगों ने अपहरण कर मेघानी नगर ले जाकर बीच सड़क पर धारदार हथियारों से हमला किया. नितिन पटनी की सांसे बंद हो गई, लेकिन उनके हथियार चलते रहे. इस हमले में नितिन की मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार फरार हैं, जिसमें मुख्य आरोपी शशि (चाइना गैंग) शामिल है.