चुनाव आयोग विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष, खासकर राहुल गांधी, ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. राहुल गांधी का दावा है कि अगर उन्हें वोटिंग लिस्ट का इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो वे साबित कर देंगे कि "हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री चोरी करके प्रधानमंत्री बना है." उन्होंने महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक में वोट चोरी का आरोप लगाया.