गोवा की सड़कों की बदहाली पर अरविंद केजरीवाल ने गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गोवा में सड़कें इतनी खराब हैं कि 'सड़कों में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़कें हैं'. इस कारण रोजाना कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग लंबे समय से अच्छी सड़कों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जाता है.