त्रिचूर जिले में नेशनल हाईवे 544 पर पिछले हफ्ते घंटों का जाम लगा. सड़क की खराब हालत के कारण कोर्ट ने टोल वसूली निलंबित की. यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की पीठ ने 12 घंटे के जाम पर सवाल किया. सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसे 'एक्ट ऑफ गॉड' बताया और कहा कि एक लॉरी गिर गई थी. जस्टिस चंद्रन ने कहा कि लॉरी गड्ढे में गिरी और पलट गई.