कुश्ती महासंघ ही नहीं इन खेलों के संगठनों में भी है नेताओं का दबदबा

कुश्ती महासंघ की कमान ही किसी नेता के हाथ में हो, ऐसा नहीं है. आज के समय में कई खेलों के फेडरेशन पर राजनेताओं या फिर उनके करीबी रिश्तेदारों की पकड़ है. बैडमिंटन, राइफल, आर्करी, क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस समेत कई खेलों पर नेताओं का पूरी तरह से नियंत्रण है.  

Advertisement
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और बीसीसीआई सचिव जय शाह (फाइल फोटो) असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और बीसीसीआई सचिव जय शाह (फाइल फोटो)

आलोक रंजन

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. महिला खिलाड़ियों ने महासंघ के प्रेसिडेंट पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं WFI के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो कह सके कि कुश्ती संघ में एथलीटों का उत्पीड़न किया गया. 

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह 2011 से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. वह फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार WFI के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके अलावा वह यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद भी हैं. बृजभूषण लगातार छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. बृजभूषण टाडा से जुड़े मामले में जेल भी जा चुके हैं. उस समय उनकी पत्नी केतकी सिंह ने राजनीति में कदम रखा. बृजभूषण शरण के दो बेटे हैं. उनके बेटे प्रतीक भूषण गोंडा से बीजेपी के विधायक हैं.

नेताओं का खेलों पर नियंत्रण

कुश्ती महासंघ की कमान ही किसी नेता के हाथ में हो, ऐसा नहीं है. आज के समय में कई खेलों के फेडरेशन पर राजनेताओं या फिर उनके करीबी रिश्तेदारों की पकड़ है. बैडमिंटन, राइफल, आर्करी, क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस समेत कई खेलों पर नेताओं का पूरी तरह से नियंत्रण है.  

Advertisement

इन नेताओं के हाथ में खेलों के फेडरेशन  

1- बैडमिंटन: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. 

2- राइफल: नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनिंदर सिंह हैं, जोकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे हैं. अमरिंदर सिंह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.  

3- आर्करी: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आर्करी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं. 

4- क्रिकेट: देश के गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के बेटे जय शाह बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव हैं.  

5- हॉकी: बीजू जनता दल के पूर्व सांसद और पूर्व हॉकी प्लेयर दिलीप तिर्की हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष हैं.  

6- टेबल टेनिस: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट हैं. 

(इनपुट- आलोक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement