विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें आजीवन के लिए बाहर कर देता, कर्नल कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर बोले चिराग पासवान

हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है. जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है. अगर ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे आजीवन निष्कासित कर दिया जाता.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कड़ी निंदा की. कहा कि अगर भाजपा नेता उनकी पार्टी में होते, तो उन्हें आजीवन निष्कासित कर दिया जाता. 

अपने गृह राज्य बिहार के दौरे परपहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. एक सवाल के जवाब में हाजीपुर के सांसद ने कहा, "हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है. जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है. अगर ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे आजीवन निष्कासित कर दिया जाता." 

Advertisement

बता दें कि चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भाजपा की सहयोगी है. विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि भाजपा ने अभी तक शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दावा कर रहे हैं कि यह 'ज़ुबान फिसलने' की वजह से हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री को एनडीए के सहयोगियों के साथ-साथ विरोधियों से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी इस टिप्पणी पर गंभीर रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शाह के बयानों से 'पूरा देश शर्मसार हुआ है', साथ ही उसने आदेश दिया कि इस संबंध में दर्ज एफआईआर की जांच तीन सदस्यीय विशेष जांच दल करे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement