'2004 से 2014 के बीच कितने OBC सेक्रेटरी रहे?', राहुल गांधी के आरोप पर जेपी नड्डा का सवाल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी के आरोप पर पूछा कि 2004 से 2014 के बीच कितने ओबीसी सेक्रेटरी रहे. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि सरकार के 90 में से सिर्फ 3 कैबिनेट सेक्रेटरी ओबीसी हैं.

Advertisement
राहुल गांधी के सवाल पर जेपी नड्डा का जवाब राहुल गांधी के सवाल पर जेपी नड्डा का जवाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के आरोप पर सवाल पूछा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज 90 में से सिर्फ 3 सेक्रेटरी ओबीसी हैं. नड्डा ने पूछा कि 2004 से 2014 के बीच कितने ओबीसी सेक्रेटरी थे और कहां थे? 

जेपी नड्डा ने कहा कि ओबीसी को लेकर नेहरू के कार्यकाल में काका कालेलकर की रिपोर्ट आई. उसके बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई, लेकिन ये पड़ी हुईं थीं. उसके बाद 1992 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप सर्विसेज में ओबीसी को रिजर्वेशन दो. जिसके बाद 1995-1996 में ऑल इंडिया सर्विसेज में ओबीसी-एससी-एसटी रिजर्वेशन मिलना शुरू हुआ. 

Advertisement

महिला आरक्षण बिल में हो OBC कोटा, 90 में से केवल 3 सचिव OBC, कैसे होगा न्याय? राहुल गांधी ने उठाए सवाल

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि अभी जो भी कैबिनेट सेक्रेटरी हैं, वो 1992 से पहले के लोग हैं. उसके बाद नड्डा से राहुल गांधी से पूछा कि 2004 से 2014 तक कितने सेक्रेटरी ओबीसी थे और कहां थे वो ओबीसी के सेक्रेटरी. जरा हमको इसका ज्ञानवर्धन कीजिए.  

राहुल गांधी पर नड्डा ने कसा तंज

वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि लीडर को लीडर बनना पड़ेगा, ट्यूटर से काम नहीं चलता. ट्यूटर स्टेटमेंट से काम नहीं चलता है. अगर ट्यूटर कोई लीडर हो तो भी समझ आता है, इन एनजीओ को लेकर आ जाते हो. वो आपको समझाते हैं और आप बोलकर निकल जाते हैं. ऐसे नहीं चलता है.  

Advertisement

12 महिलाएं बन चुकी हैं सीएम

इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि आजाद भारत में 12 महिलाएं मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. कई देशों में महिलाओं ने वोटिंग राइट्स के लिए लंबा संघर्ष किया. हमारे यहां पहले आम चुनाव में ये महिलाओं को ये अधिकार मिला. उन्होंने सरोजनी नायडू की ब्रिटिश पीएम को चिट्ठी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा नजरिया अबला, बेचारी का कभी नहीं रहा. हमने आगे बढ़ाने का काम किया. हमारे देश को कई दूसरे देशों के मुकाबले पहले महिला प्रधानमंत्री मिल गई थीं. 

राहुल गांधी ने उठाया था सवाल  

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि 90 सचिव जो सरकार को चला रहे हैं. और इसमें से कितने ओबीसी से आते हैं? सिर्फ 3 ओबीसी से आते हैं. ये सेक्रेटरी 5 प्रतिशत ही बजट कंट्रोल करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि परिसीमन और जनगणना पूरी होने के प्रावधान के बजाय इसे फौरन लागू किया जाना चाहिए. जब भी विपक्ष जातीय जनगणना की बात करता है, भटकाने वाले मुद्दे लाए जाते हैं.

राहुल गांधी के '90 में से 3 सचिव OBC' के जवाब में अमित शाह ने गिनाए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के आंकड़े

अमित शाह ने दिया था जवाब  

राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा था कि इनकी समझ है कि देश सेक्रेट्री चलाते हैं, लेकिन मेरी समझ है कि देश सरकार चलाती है. बीजेपी की सरकार में 29 फीसदी यानी 85 सांसद ओबीसी कैटेगरी के हैं. अगर तुलना करनी है तो मैं बताता हूं कि 29 मंत्री भी OBC कैटेगरी के हैं. बीजेपी के OBC एमएलए 1358 में से 365 यानी 27 फीसदी है. ये सभी ओबीसी का राग अलापने वालों से ज्यादा है. बीजेपी के OBC एमएलसी 163 में से 65 हैं. यानी 40 फीसदी हैं, जबकि विपक्ष के लोग तो 33 फीसदी की बात करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement