बिहार की तर्ज पर बंगाल में भी SIR, स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मुस्लिम कपल का रजिस्ट्रेशन बढ़ा

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम जोड़ों द्वारा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्ट्रेशन में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकार का मानना है कि यह रुझान वोटर लिस्ट की चल रही जांच से जुड़ी चिंताओं का नतीजा है. कई जोड़े अब पारंपरिक काजी रजिस्ट्रेशन की बजाय सरकारी प्रमाणिक सर्टिफिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं.

Advertisement
बिहार में SIR के बीच बंगाल में शादियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है. (सांकेतिक तस्वीर) बिहार में SIR के बीच बंगाल में शादियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक दिलचस्प रुझान देखने को मिला है. यहां मुस्लिम जोड़ों की संख्या तेजी से बढ़ी है जो अपनी शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत रजिस्टर करा रहे हैं. आम तौर पर यह कानून अलग धर्मों के विवाह या सिविल समारोहों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब बड़ी संख्या में एक ही धर्म के मुस्लिम जोड़े भी इसी कानून का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच राज्यभर में 1,130 मुस्लिम जोड़ों ने स्पेशल मैरिज एक्ट की धारा 16 के तहत आवेदन दिया. इनमें से 609 आवेदन जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच आए - यानी ठीक उसी समय जब बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष जांच चल रही थी. अब जब बंगाल में नवंबर से ऐसी ही प्रक्रिया शुरू हुई है, तो यह बढ़ोतरी और भी ध्यान खींचने लगी है.

यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी का खतरा दरवाजे तक आया, एक होकर मुकाबला करना होगा...', SIR पर एमके स्टालिन का विरोध

पारंपरिक रूप से मुस्लिम शादियां बंगाल में "बंगाल मुहम्मदान मैरिजेज एंड डिवोर्सेस रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1876" के तहत होती हैं, जिनमें सरकारी तौर पर नियुक्त काजी या मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार रजिस्ट्रेशन करते हैं. हालांकि यह प्रमाणपत्र कानूनी रूप से मान्य होता है, लेकिन इसमें पता और पहचान से जुड़ी जानकारी अक्सर अधूरी रहती है. इसी वजह से कई संस्थान इसे पहचान प्रमाण के तौर पर कमजोर मानते हैं.

Advertisement

इसके उलट, स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत जारी सर्टिफिकेट संपूर्ण देश में मान्यता प्राप्त होता है और इसमें पता, पहचान व नागरिकता से जुड़े विवरण स्पष्ट रहते हैं.

यह भी पढ़ें: 'बिहार SIR के साथ बंगाल मामले की भी सुनवाई हो', सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

अधिकारियों का कहना है कि बिहार में हुई वोटर लिस्ट जांच ने बंगाल के सीमावर्ती जिलों में चिंता का माहौल बना दिया है. इसी कारण कई मुस्लिम जोड़े अब सरकारी प्रारूप वाले मजबूत दस्तावेज के तौर पर स्पेशल मैरिज सर्टिफिकेट ले रहे हैं, ताकि भविष्य में पहचान या नागरिकता से जुड़े सवालों में परेशानी न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement