'वो आज रात ही फतवा जारी कर दें...', दुर्गापुर रेप को लेकर CM ममता के बयान पर बोले RG कर की पीड़िता के पिता

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया. पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है. शुक्रवार रात कॉलेज परिसर के बाहर आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया था.

Advertisement
दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ममता बनर्जी पर भड़के (फाइल फोटो) दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ममता बनर्जी पर भड़के (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की घटना पर देशभर में गुस्सा है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमले पर चिंता जताई है, लेकिन इसी चिंता के साथ उन्होंने एक नसीहत भी दी है. नसीहत यह कि लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए.

सीएम ममता के इस बयान को लेकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के पिता ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. आरजी कर की पीड़िता के पिता ने सीएम के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने बहुत अच्छी बात बोली है. हम उनसे कहेंगे कि आज रात ही एक फतवा जारी कर दें. आरजी कर की पीड़िता के पिता ने कहा कि कल सुबह से कोई लड़की बाहर नहीं निकल पाएगी, तो ये अच्छा रहेगा. कोई लड़की बाहर नहीं निकलेगी कोई घटना नहीं होगी.

Advertisement

उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि वह राज्य की कानून-व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही हैं, तो इस तरह के बयान दे रही हैं. वह विक्टिम पर ही दोष मढ़ रही हैं. वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी दर्द में है. वह सही से चल नहीं सकती. उन्होंने कहा कि वह बिस्तर से उठ नहीं सकती. मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता है.

पीड़िता के पिता ने कहा कि वे उसे किसी भी समय मार सकते हैं. इसलिए हम उसे ओडिशा ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास उठ चुका है. हम नहीं चाहते कि हमारी बेटी अब बंगाल में रहे. पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी अपनी शिक्षा भी अब ओडिशा में ही पूरी करेगी.

यह भी पढ़ें: 'लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए...', दुर्गापुर गैंगरेप केस पर बोलीं CM ममता बनर्जी

Advertisement

उन्होंने ओडिशा सरकार से अपील की है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है इसलिए इलाज के लिए उसकी बेटी को बंगाल से भुवनेश्वर शिफ्ट करना चाहिए. बता दें कि पीड़िता का अभी दुर्गापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पीड़िता और उसका परिवार मूल रूप से ओडिशा के बालासोर का रहने वाला है. लड़की के पिता ने बताया कि मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से अपील करता हूं कि मेरी बेटी को भुवनेश्वर शिफ्ट करने में मदद करे. मुझे डर है कि मेरी बेटी की जान को खतरा हो सकता है. 

अधिकारियों का कहना है कि एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर की स्टूडेंट का कथित तौर पर तीन युवकों ने रेप किया. इस घटना को शुक्रवार रात अंजाम दिया गया, जब वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ कैंपस से बाहर गई थी. लड़की के पिता का कहना है कि उनके परिवार को बंगाल में असुरक्षित महसूस हो रहा है और वे फिलहाल किसी पर विश्वास नहीं कर सकते. पिता ने कहा कि वे मेरी बेटी को मार देंगे. उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है लेकिन उसकी जान को खतरा बना हुआ है. मैं किसी पर विश्वास नहीं कर सकता. मैं दुर्गापुर में छिपा हुआ हूं जबकि मेरी पत्नी मधुमेह की मरीज है. वह अस्पताल में मेरी बेटी के साथ है.

Advertisement

रात में लड़कियों को बाहर नहीं जाने देने के ममता बनर्जी के बयान पर लड़की के पिता ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. मेरे बेटी आधीरात में बाहर नहीं गई थी. यह शुक्रवार  रात आठ बजे की घटना है. उस पर रात आठ से नौ बजे के बीच हमला हुआ. वह अपने पुरुष मित्र के साथ थी जो भाग खड़ा हुआ. आरोपी घसीटकर मेरी बेटी को जंगल के इलाके में ले गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement