Weather Today: गुजरात-यूपी समेत कई राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मॉनसून सीजन में इन दिनों कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. साथ ही, पहाड़ी राज्यों में भी इन दिनों बारिश हो रही है. उत्तराखंड के देहरादून की बात करें तो आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाएगा.

Advertisement
Weather Update Today Weather Update Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

Weather Update Today, Weather Forecast: ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां फिर देखी जा रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Advertisement

गुजरात की बात करें तो कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. अहमदाबाद की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. गरज के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. 

महाराष्ट्र में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी हो सकती है. पुणे और अहमदनगर जिले में अगले 4 दिनों तक व्यापक बारिश का अनुमान है.

पहाड़ी राज्यों में भी इन दिनों बारिश हो रही है. उत्तराखंड के देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाएगा. यहां तेज बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज हल्की बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Advertisement

प्रमुख शहरों में कितना रहेगा तापमान?

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 36.0
श्रीनगर 14.0 28.0
अहमदाबाद 25.0 33.0
भोपाल 24.0 32.0
चंडीगढ़ 27.0 35.0
देहरादून 23.0 32.0
जयपुर 25.0 32.0
शिमला 19.0 26.0
मुंबई 25.0 31.0
लखनऊ 25.0 32.0
गाजियाबाद 26.0 31.0
जम्मू 20.0 30.0
लेह 11.0 24.0
पटना 25.0 30.0

उधर, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. लखनऊ में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, बिहार की राजधानी में भी आज मध्यम बारिश का अलर्ट है. पटना का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

दिल्ली में कब तक होगी बारिश?

Delhi Rains

बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दक्षिणी बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को तेज बरसात के चलते ऑफिस जाने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश पर दबाव बना हुआ है और मंगलवार तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहेंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement