Weather Today: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम

Rainfall Today: मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज (मंगलवार), 5 जुलाई को भी बारिश होने के आसार जताए हैं. IMD के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
Weather Today, Monsoon 2022 Weather Today, Monsoon 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • दिल्ली में आज और आने वाले दिनों में बारिश के आसार
  • पूरे देश को 2 जुलाई को ही कवर कर चुका है मॉनसून

Weather Forecast, IMD Rainfall Alert, 5 July 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश को मॉनसून ने कवर कर लिया है. दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज (सोमवार) भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के भोपाल में भी बारिश का अलर्ट है. जहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन भर आसमान में बादल भी छाए रहने का अनुमान है.

Advertisement

उत्तराखंड के देहरादून का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां भी बादल बरसेंगे. उधर, जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं. 

इसके अलावा, जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां भी बारिश के आसार हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 26.0 35.0
श्रीनगर 22.0 32.0
अहमदाबाद 26.0 36.0
भोपाल 23.0 32.0
चंडीगढ़ 30.0 37.0
देहरादून 24.0 35.0
जयपुर 24.0 28.0
शिमला 18.0 26.0
मुंबई 25.0 29.0
लखनऊ 28.0 38.0
गाजियाबाद 25.0 37.0
जम्मू 23.0 32.0
लेह 16.0 33.0
पटना 28.0 36.0

मुंबई में भी आने वाले कई दिनों तक बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

Advertisement

जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

बिहार की बात करें तो पटना में आज भी बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उधर, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी तूफान और बरसात के आसार हैं. 

इन राज्यों में पांच दिनों तक बारिश के आसार
देश के सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. दक्षिण गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 8 और कोंकण और गोवा में 7 और 8 जुलाई, 2022 को अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज / बिजली के साथ व्यापक वर्षा और 06 और 07 जुलाई को मराठवाड़ा में और 04-06 जुलाई, 2022 के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है.

गुजरात में भारी बारिश के बाद एनडीआऱएफ की टीम को किया गया तैनात 
गुजरात में आने वाले पांच दिनों में मौसम विभाग की और से भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं. गुजरात सरकार के ने मौसम विभाग के पुर्वानुमान के बाद सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया है. एनडीआरएफ के बटालियन के डेप्टी कमांडेंट अनुपम के मुताबिक उनकी तीन टीमें आणंद, नवसारी और गीर सोमनाथ जिलों में बचाव कार्य में लगी हैं. जब कि छह अन्य टीमों को स्टेंड बाय पर रखा गया हैं. राजकोट में तीन, गांधीनगर में दो, सूरत और बनासकांठा में एकएक टीमों को तैनात किया गया है.

Advertisement

(गोपी घांघर के इनपुट सहित)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement