Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में 3 दिन का येलो अलर्ट, फिर घने कोहरे की मार, जानें कैसा रहेगा मौसम

Weather News: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत तीन और राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कोहरे और ठंड का डबल अटैक होने वाला है. यहां पढ़िए मौसम पर IMD ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
Weather Update (Representational Image) Weather Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

Weather Update, IMD Alert: उत्तर भारत के कुछ राज्यों में पिछले कुछ समय से शीतलहर से राहत थी, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में ठंड की जबरदस्त वापसी होने वाली है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी की मानें तो दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति रह सकती है. साथ ही, अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान भी 1.4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. उसके बाद, 18 जनवरी से तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. 

Advertisement

पहाड़ों से मैदान तक जमाने वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. जबरदस्त ठंड के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभान ने दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 3 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली के मौसम का हाल
IMD की मानें तो 16, 17 और 18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा, जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली पर कोहरे और ठंड का डबल अटैक होने वाला है. शीतलहर एक बार फिर दिल्ली को कब्जे में करेगी. वहीं, कोहरा भी लोगों की मुसीबत बढ़ा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के जाने से मौसम में ये बदलाव अक्सर होता है. मौसम विभाग ने बताया कि  20 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, तब लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी. 

Advertisement

दिल्ली में येलो अलर्ट
आमतौर पर यही देखा जाता है कि हर साल लोहड़ी और मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी के बाद ठंड की मार हल्की होने लगती है, लेकिन इस बार 15 जनवरी के बाद से ही मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है यानी अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि 16 से 18 जनवरी के बीच ठंड अपने पीक पर होगी.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तापमान गिरने के इस अलर्ट के पीछे की वजह एक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेसटर्न डिसटरबेंस भी है. इसकी वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंडी हवाएं आती हैं जिन्हें शीतलहर कहते हैं. इसी पश्चिमी विक्षोभ यानी वेसटर्न डिसटरबेंस की वजह से ही पहाडों में बर्फबारी भी होती है जिसकी हवाएं दिल्ली की तरफ आती हैं. यही कारण है कि राजधानी के तापमान में गिरावट हो रही है.

कब मिलेगी ठंड से राहत? 
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर दो दिन से बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है. महेश पलावत का कहना है कि शीतलहर के दौरान तापमान 3 डिग्री के आस-पास रहेगा. वहीं, कुछ जगहों पर तापमान के दो डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि, 20 जनवरी से हवा में नमी आएगी, जिसके बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना है.

Advertisement

गुजरात में भी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की मानें तो गुजरात के कई इलाकों में  शीतलहर की स्थिति है. IMD के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ जिलों में मुख्य रूप से राजकोट, पोरबंदर और कच्छ में आज और कल शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. (इनपुट: गोपी घांघर)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement