IMD Weather Forecast: देश के अधिकतर हिस्सों में अब तापमान बढ़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालयी क्षेत्र में 18 से 21 फरवरी के बीच बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, कल कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में आज यानी 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली में हल्का कोहरा भी रह सकता है. आनेवाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री रह सकता है. वहीं, 19-20 फरवरी को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में कोहरा देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं यहां भी सुबह के वक्त कोहरा रह सकता है.
बारिश-बर्फबारी का अपडेट
जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा, देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.
aajtak.in