Weather Today: भीषण गर्मी के बीच इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी बरसात, जानें IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका है. वहीं राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हीटवेव का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

देश में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है तो वहीं देश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 7 मई को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका है.

वहीं राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हीटवेव का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में आज 42 डिग्री के टॉर्चर के बीच आंधी या धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली में गर्मी के बीच 9 मई तक तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. हालांकि, 11 और 12 मई को दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक



देश के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. 7 मई को असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 और 8 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा 7 से 9 मई के बीच पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और तूफान, बिजली और अलग-अलग ओलावृष्टि हो सकती है. 7 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है और धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

वहीं पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और केरल में हल्की बारिश संभव है. अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर लू की स्थिति संभव है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement