पंजाब-हरियाणा में होगी बारिश, बिहार और पश्चिम बंगाल में लू का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और पश्चिम बंगाल में लू चल सकती है. वहीं 18 से 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और देशभर में गर्मी बढ़नी शुरू हो चुकी है. हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार और पश्चिम बंगाल में लू चल सकती है. वहीं 18 से 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ 5.8 किमी ऊपर है. यह लगभग 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलता है. वहीं पूर्वी बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा विदर्भ के पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 18 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में 18 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. 



देश के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement