Weather update: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक मौसम में आएगा बदलाव, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मार्च महीने में पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और इनकी संख्या कम होने लगी है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक गर्मी का अनुमान नहीं है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक मौसम में आएगा बदलाव जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक मौसम में आएगा बदलाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू से उत्तराखंड तक मौसम में बदलाव
  • आज शाम दिल्ली में छा सकते हैं बादल

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे मार्च पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और इनकी संख्या कम होने लगी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक मौसम में बदलाव आएगा. जिससे बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. 16 मार्च के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावनाए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान देश में गर्मी की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार (16 मार्च 2021) की रात से को प्रभावित करने की बहुत संभावना है. इस वजह से 17 और 18 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो आज मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा.

हालांकि, दिल्ली में दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. दिल्ली के अयानगर में 18 मार्च से बिजली चमक और गरज सुनाई देगी. जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 15 और 16 मार्च को व्यापक वर्षा होगी.

18 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बिजली और गरज के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर आज हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान 2.5 सेमी तक बर्फबारी होने की भी उम्मीद है.

Advertisement


मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, देश के उत्तरी मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में मार्च में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement