दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. दिल्ली और यूपी में तो गर्मी जानलेवा बन चुकी है. हीटवेव की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आज यानी 19 जून से 22 जून तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, 23 जून से दिल्ली में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 21 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 24 जून से लखनऊ में हल्की बरसात होने की संभावना है.
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?
आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 25 जून को उत्तर प्रदेश के आंतरिक भागों तक मॉनसून पहुंच जाएगा. उसके बाद वो दिल्ली की तरफ बढ़ेगा. माना जा रहा है कि 27 से 28 जून के बीच दिल्ली में मॉनसूनी गतिविधि शुरू हो जाएंगी. हालांकि, आमतौर पर दिल्ली में 30 जून के करीब मॉनसून दस्तक देता है.
लेकिन जब तक दिल्ली मे मॉनसून की एंट्री नहीं होती, तब तक दिल्लीवासियों को गर्मी और लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
उत्तर प्रदेश में कब होगी मॉनसून की एंट्री?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 25 जून को मॉनसून की एंट्री हो सकती है. हालांकि, इस समय यूपी के कई जिले भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. राजधानी लखनऊ में 21 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, लखनऊ में 24 जून से मौसम बदलने की संभावना है क्योंकि 25 जून को यूपी में मॉनसून दस्तक दे सकता है, जिससे लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
वहीं यूपी के कुछ जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कल रात बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
इन शहरों में सर्वाधिक रहा न्यूनतम तापमान
उत्तर भारत के कई इलाकों में दिन के साथ रातें भी गर्म है. भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस साल सिर्फ अधिकतम तापमान ही नहीं बल्कि न्यूनतम तापमान भी गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. 18 जून को इन शहरों में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अलवर- 37.0 °C
लखीमपुर खीरी- 33.0 °C
शाहजहांपुर- 33.0 °C
वाराणसी- 33.6 °C
aajtak.in