देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इन राज्यों में सड़कें दरिया में तब्दील हो चुकी हैं, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज यानी 22 जुलाई को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में बारिश होने के बावजूद भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 22 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 23 और 24 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
School Closed Due to Rain: तमिलनाडु में बारिश के चलते बंद हुए स्कूल
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण नीलगिरी के चार तालुका में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, तमिलनाडु के ऊंटी, कुन्नूर, कोटागिरी और कुंदा तालुका में भी मूसलाधार बारिश होने की वजह से स्कूलों में छुट्टी है.
देश के मौसम का हाल
पश्चिम, मध्य, पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 21 से 23 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 22 जुलाई को विदर्भ, 22 से 24 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र, 24 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 22 और 23 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, 24 और 25 जुलाई को गुजरात राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
वहीं, 22 जुलाई को केरल और माहे, 22 और 23 तारीख को गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, 23 से 25 तारीख के दौरान झारखंड, 25 तारीख को पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र, 23 तारीख को विदर्भ और छत्तीसगढ़, 24 और 25 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश और अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत
आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 22 जुलाई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 22 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, 23 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, 22 और 23 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, 23-25 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
वहीं, 24 और 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, 22-23 जुलाई के दौरान पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़, 23-25 जुलाई के दौरान उत्तर प्रदेश, 22-24 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान, 22, 24 और 25 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, 23 और 24 जुलाई को जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, 22-23 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है.
aajtak.in