केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 256 के करीब पहुंच गई है. सोमवार को वायनाड पर टूटे कुदरत के कहर के बाद पहाड़ी की चोटी से पानी के तेज़ बहाव ने छोटी इरुवाझिंजी नदी के बहने की दिशा बदल दी, जिससे उसके किनारों पर मौजूद हर चीज़ डूब गई. जहां पहले हरियाली दिखाई देती थी, वहां अब सिर्फ मलबा नज़र आ रहा है. भूस्खलन से पहले नदी एक सीधी रेखा में बह रही थी और किनारे पर गांव बसे थे लेकिन अब नदी ने पूरा इलाका कवर कर लिया है.
अट्टामाला, मुंडकई और चूरलमाला में आज रेस्क्यू ऑपरेशन की कोशिश
हालात इतने पेजीदा हो गए हैं कि 3 दिन के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है. भूस्खलन के बाद वायनाड में पूरे के पूरे चार गांव साफ हो गये हैं. भारी बारिश के बीच कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के बड़े-बड़े टुकड़ों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद है कि आज दोपहर तक चूरलमाला को मुंडक्कई के बीच 190 फीट का पुल बनकर तैयार हो जाएगा. अट्टामाला, मुंडकई और चूरलमाला में फंसे लोगों को निकालने के लिये आज रेस्क्यू ऑपरेशन की कोशिश की जा रही है लेकिन इसमें मौसम बाधा डाल सकता है.
वायनाड समेत 9 जिलों में आज भी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज भी केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया है, यहां तक कि बारिश का ये सिलसिला 4 अगस्त तक जारी रहने वाला है. केरल में कुल 14 जिले हैं. जिनमें से 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रभावित जिला वायनाड की बात करें तो यहां आज भारी बारिश की बहुत ज्यादा संभावना है. आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरी केरल के कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, मलप्पुरम और मध्य केरल के जिले पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की में भारी बारिश की संभावना है.
4 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश
कोट्टायम और दक्षिणी केरल के जिले अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. केरल में बारिश का ये सिलसिला 4 अगस्त तक देखने को मिलेगा. वायनाड में आज और कल यानी 2 अगस्त तक भारी बारिश रहेगी. इसके बाद अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश रह सकती है. लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है. बता दें कि खराब मौसम के चलते केरल में फ्लाइट्स पर भी असर है इसीलिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी बुधवार को भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने का प्लान कैंसिल करना पड़ा. हालांकि राहुल और प्रियंका आज वायनाड का दौरा करने वाले हैं. दोनों भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे.
aajtak.in