वक्फ संपत्तियों की अब एक क्लिक में मिलेगी जानकारी, 'UMEED' पोर्टल लॉन्च

वक्फ संपत्तियों की जानकारी अब एक क्लिक में मिल सकेगी. केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए 'UMEED' पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल पर वक्फ की गई संपत्ति का छह महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

Advertisement
UMEED पोर्टल लॉन्च करते किरेन रिजिजू UMEED पोर्टल लॉन्च करते किरेन रिजिजू

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अब एक कदम और बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने 'Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency and Development' पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इसे संक्षेप में उम्मीद पोर्टल कहा जा रहा है. इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में ये पोर्टल खास भूमिका निभाएगा. ये पोर्टल वक्फ़ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एकल खिड़की आधार होगा.

Advertisement

यह पोर्टल लॉन्च होने के छह महीने के भीतर वक्फ़ करने वाले और वक्फ की गई संपत्ति के संबंध में सभी जानकारियों के साथ मुतवल्ली यानी वक्फ संपदा के प्रबंधक इस पोर्टल में दर्ज करेंगे. फिर जिला या वक्फ़  बोर्ड के सक्षम अधिकारी सारी जानकारी को सत्यापित यानी वेरिफाई करेंगे. फिर 17 डिजिट की यूनिक आईडी जारी की जाएगी. वक्फ की गई संपत्ति से जुड़ी सभा जानकारियां पोर्टल पर अपलोड होने के बाद किसी को वक्फ संपत्ति पर आपत्ति हो तो वह भी दर्ज कराई जा सकेगी.

वक्फ की गई संपत्ति पर आपत्ति या किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में अपील के लिए तीन स्तर की व्यवस्था होगी. उम्मीद की लॉन्चिंग के साथ ही अब यह साफ हो गया है कि वक्फ की गई किसी भी संपत्ति की डिटेल जानकारी सिर्फ एक क्लिक से देखी, जानी और समझी जा सकेगी. ये उम्मीद पोर्टल ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान कर चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आजादी से पहले बना था गुरुद्वारा...', शाहदरा के गुरुद्वारे पर वक्फ का दावा सुप्रीम कोर्ट से खारिज

उम्मीद पोर्टल लॉन्च करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह पोर्टल वक्फ़ संपत्तियों के बेहतर, पारदर्शी, सक्षम और सुविधाजनक प्रबंधन में क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार और वक्फ़ बोर्ड समय सीमा का ध्यान रखें. पहले संपत्ति का रजिस्ट्रेशन हो जाए, उसके बाद उसके प्रबंधन और विकास के काम को अंजाम दिया जाएगा. इससे वक्फ़ संपत्ति का गुपचुप तरीके से दुरुपयोग रुकेगा.

यह भी पढ़ें: 'अब वक्फ किसी संपत्ति पर सीधे कब्जा नहीं कर सकेगा...', रिजिजू बोले- हमने खोला राइट टू अपील का रास्ता

पहले जानकारी के अभाव में मुट्ठी भर लोगों के अलावा किसी को पता ही नहीं होता था कि कौन-कौन सी संपत्ति वक्फ की है. अब सभी को सब पता रहेगा. मंत्रालय पोर्टल शुरू करने के साथ इसे फॉलो अप भी करेगा. सेंट्रल वक्फ़ काउंसिल, राज्यों के वक्फ बोर्ड और मंत्रालय की तकनीकी टीम ने इस पोर्टल को समावेशी बनाने में कड़ी मेहनत की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement