जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल को लेकर हंगामा, NC विधायकों ने बिल की कॉपी फाड़ी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने मांग की है कि वक्फ बिल पर उनके स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए. लेकिन बीजेपी के विधायक इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच विधानसभा में वक्फ बिल को लेकर जमकर नारेबाजी हो रही है. 

Advertisement
जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल को लेकर हंगामा जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल को लेकर हंगामा

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित अन्य दलों ने विधानसभा में वक्फ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात कही है. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने मांग की है कि वक्फ बिल पर उनके स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए. लेकिन बीजेपी के विधायक इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच विधानसभा में वक्फ बिल को लेकर जमकर नारेबाजी हो रही है. 

Advertisement

तनवीर सादिक ने वक्फ बिल पर चर्चा की मांग की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक विधानसभा के वेल में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के विधायक भी वेल में पहुंच गए हैं. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हिलाल लोन और सलमान सागर ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ दी.

विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राठेर ने कहा कि मैंने नियमों को देखा है. नियम 56 और नियम 58 के अनुसार यह कहा गया है कि कोई भी ऐसा मामला जो न्यायालय में है, स्थगन के लिए लाया जा सकता है. चूंकि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और मुझे इसकी एक प्रति मिली है, लेकिन नियम स्पष्ट रूप से कहता है कि हम स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा नहीं कर सकते.

बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही ईद और नवरात्रि के 12 दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से शुरू हुई. इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस और अन्य निर्दलीय दलों ने कश्मीर में एक बैठक कर असेंबली में वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात कही थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement