'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं', आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान 27 महीने बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब उन्हें लेने पहुंचे. इस दौरान प्रसपा नेता शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.

Advertisement
अखिलेश बोले -आजम खान के रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत (फाइल फोटो) अखिलेश बोले -आजम खान के रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान
  • आजम खान को लेने पहुंचे शिवपाल यादव

27 महीने बाद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए. वे सीतापुर जेल में बंद थे. आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब उन्हें लेने पहुंचे. इतना ही नहीं प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने भी सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान सपा का कोई बड़ा नेता उनके स्वागत में नहीं पहुंचा. हालांकि, आजम खान की रिहाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया.

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे. उन्होंने लिखा, झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!

अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खान!

विधानसभा चुनाव के बाद से आजम खान के अखिलेश यादव से नाराज होने की खबरें आती रही हैं. इन खबरों को बल आजम खान के करीबी फसाहत अली खान ने यह कह कर और दे दिया था कि ‘क्या यह मान लिया जाए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही कहते हैं कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं? उन्होंने कहा था कि हम लोग यतीम हो गए. हमारे साथ तो वो समाजवादी पार्टी भी नहीं है, जिसके लिए हमने अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया. हमारे नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया. 

Advertisement

वहीं, इसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी जेल में आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि आजम खान सपा से बहुत नाराज हैं. आजम समाजवादी पार्टी के किसी नेता से नहीं मिलना चाहते. 

परिवार और करीबी लोग भी नाराज

इतना ही नहीं मीडिया में खबरें आती रही हैं कि आजम खान का परिवार और करीबी सपा और अखिलेश यादव से नाराज हैं. आजम के करीबियों का आरोप था कि पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले मुस्लिम नेता की रिहाई के लिए अखिलेश यादव ने कोई प्रयास नहीं किया.

शिवपाल ने भी की थी मुलाकात

शिवपाल यादव ने भी रामपुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि वे हमेशा आजम खान के साथ थे और रहेंगे. इतना ही नहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने रामपुर में आजम खान के परिवार से मुलाकात की थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement