पहलगाम हमला: उमा भारती ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- धारा 370 का विरोध करने वाले बढ़ा रहे आतंकवादियों का हौसला

BJP की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "ऐसे नेताओं की वजह से आतंकवादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं."

Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती. (फाइल फोटो) पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सख्त बयान जारी किया है. उन्होंने इस हमले को राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बड़ी चुनौती करार दिया है. कहा है कि आतंकवादी कश्मीर को भारत से अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. 

बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "ऐसे नेताओं की वजह से आतंकवादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं."

Advertisement

उमा भारती ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और कहा, "शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमारी सरकार इस घटना के दोषियों को बख्शने वाली नहीं है." 

उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यह हमला आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. यह हमला जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, जिसके बाद सरकार ने क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. 

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम कस्बे के पास मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement