भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान को न सिर्फ सशस्त्र ड्रोन उपलब्ध कराए, बल्कि उनके संचालन के लिए प्रशिक्षित ऑपरेटर भी भेजे थे. इतना ही नहीं, भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पर पलटवार करने की कोशिश की, जिसमें तुर्की ने प्रत्यक्ष सैन्य सहायता दी.
इस बीच चिंता की बात ये है कि तुर्की की एक जॉइंट वेंचर कंपनी सेलेबी एविएशन (Celebi Aviation) भारत के 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स की हाई-सिक्योरिटी से जुड़े कार्यों को संभाल रही है. ये कंपनी भारत में हर साल लगभग 58,000 उड़ानों का संचालन करती है. इन एयरपोर्ट्स में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे एयरपोर्ट्स शामिल हैं.
सेलेबी द्वारा भारत में किए जा रहे काम में ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो मैनेजमेंट और एयरसाइड ऑपरेशंस शामिल हैं, ये सभी संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी वाले काम माने जाते हैं, एयरसाइड जोन में काम करने वाले कर्मचारी सीधे विमानों के संपर्क में आते हैं और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के सामान और कार्गो की जिम्मेदारी संभालते हैं.
पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की ने उठाया भारत विरोधी कदम
सूत्रों के अनुसार भारत के साथ संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को तुर्की ने न केवल ड्रोन दिए, बल्कि ऑपरेटर भी उपलब्ध कराए, जो सीधे तौर पर भारत के खिलाफ जाकर पाकिस्तान का साथ देना माना जा रहा है. ये ऐसे समय में हुआ है जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने शासन में इस्लामी झुकाव दिखाया है और कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का पक्ष लिया है. बता दें कि 2023 के विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्की को मानवीय सहायता भेजी थी, लेकिन अब तुर्की द्वारा भारत विरोधी रुख अपनाना सवाल खड़े करता है.
भारत में सेलेबी की मौजूदगी
सेलेबी एविएशन ने 2008 में मुंबई एयरपोर्ट से भारत में कदम रखा और जल्द ही दिल्ली सहित कई एयरपोर्ट्स पर अपनी सेवाएं शुरू कीं. इनमें मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं. कंपनी के पास 7800 से अधिक कर्मचारी हैं और वह हर साल 5.4 लाख टन कार्गो संभालती है. सेलेबी एविएशन की सेवाओं में यात्री सेवाएं, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन, रैंप सेवाएं, जनरल एविएशन, डाक और माल सेवाएं, वेयरहाउसिंग और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं.
संदेह के घेरे में सेलेबी एविएशन
हालांकि भारत में सेलेबी एक रजिस्टर्ड कंपनी है और इसके कर्मचारियों को BCAS जैसी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बैकग्राउंड चेक और एयरपोर्ट एंट्री पास (AEP) दिए जाते हैं, लेकिन कंपनी का तुर्की मूल का होना और तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सैन्य सहयोग देना इसे संवेदनशील सुरक्षा मामलों में संदेह के घेरे में लाता है. सेलेबी भारत में इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई प्रमुख एयरलाइनों को सेवाएं देती है और 75% कारोबार विदेशी एयरलाइनों के साथ करती है.
aajtak.in