'PAK को सबक सिखाने, PoK वापस लेने का समय आ गया', बोले- TMC सांसद अभिषेक बनर्जी

पहलगाम में आतंकी हमले से देशभर में रोष है; 26 निर्दोषों, अधिकतर यात्रियों, की जान गई. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, सुझाव देते हुए कहा कि यह समय सर्जिकल स्ट्राइक से आगे बढ़कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने का है.

Advertisement
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से को वापस लेने की अपील की (फाइल फोटो) टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से को वापस लेने की अपील की (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है. सुरक्षाबल हिंदुओं के नरसंहार के बाद फुल एक्शन में हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार को सभी विपक्षी दलों का फुल सपोर्ट मिला है. इस बीच पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए. 

Advertisement

अब पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेने का समय: अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कहा, यह समय पाक पर अब सर्जिकल स्ट्राइक और प्रतीकात्मक धमकियां देने का समय नहीं है. अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने का समय है. उनको उनकी भाषा में जवाब देने का समय आ गया.

सरकार और मीडिया के रवैये पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, पहलगाम में हुए हमले के बाद वह मुख्य धारा के मीडिया और केंद्र सरकार में बैठे टॉप के लोगों के रवैये को देख रहे हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमलों की गहराई से जांच करने के बजाय, एक खास राजनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने वाली कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री और NSA डोभाल, पहलगाम हमले के बाद लिया फैसला

Advertisement

तुच्छ राजनीति से ऊपर उठने की अपील

अभिषेक ने कहा, हम इस मुद्दे पर तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें और निर्णायक तरीके से समाधान निकालने की जरूरत है.

हमले में 26 लोगों की दर्दनाक हत्या

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक हत्या कर दी गई. इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता है.

भारत के हमले के डर से पाकिस्तान खबराया हुआ है. दुनियाभर के मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों ने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खड़ा होने की बात कही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement