BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री और NSA डोभाल, पहलगाम हमले के बाद लिया फैसला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के चलते EAM एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल ब्राजील में होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और NSA की बैठक को स्किप का फैसला किया है. इनकी जगह भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement
एस जयशंकर, अजीत डोभाल एस जयशंकर, अजीत डोभाल

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इनकी गैरमौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement

पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में ज्यादातर पर्यटकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके ठिकानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के नजरिए से ये फैसले लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Trump on BRICS: 'मेरी टैरिफ वाली धमकी के बाद टूट गया BRICS', ट्रंप ने अब कर दिया ये दावा

ब्राजील में होने वाली बैठक में क्या चर्चा होगी?

ब्राजील में होने वाली BRICS बैठक में 11 सदस्य देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल होंगे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जुलाई में होने वाले BRICS सम्मलेन के लिए एजेंडा तैयार करना और उसे अंतिम रूप देना है. बैठकों में AI, क्लाइमेट फाइनेंस, क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स इनीशियेटिव और मल्टीलेटरल संस्थानों में सुधार जैसे मामलों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BRICS को धमकी, भारत पर भी तीखे बोल...जानें टैरिफ बम फोड़ते वक्त ट्रंप ने और क्या-क्या कहा

विदेश मंत्री और एनएसए क्यों नहीं जा रहे ब्राजील?

विदेश मंत्रियों की बैठक में यूक्रेन और पश्चिम एशिया जैसी अंतरराष्ट्रीय समस्याओं पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. एनएसए और विदेश मंत्री ने इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं की वे निगरानी कर रहे हैं. ऐसे में BRICS मंच पर भारत की मौजूदगी को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय BRICS शेरपा की भागीदारी अहम होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement