बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चार जून को चाचा नीतीश बड़ा फैसला करने जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि मेरा चाचा चार जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए और पिछड़ों की राजनीति के लिए कुछ भी फैसला ले सकते हैं. नीतीश चाचा कुछ भी कर सकते हैं. वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की लिंचिंग की घटना पर भी कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. लगातार हत्याएं हो रही हैं. पटना में भी एक युवक की हत्या हो गई है. बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.
दरअसल पटना यूनिवर्सिटी के B.N कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने गेट के बाहर हर्ष के साथ मारपीट की थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल हर्ष को पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश जी ने जो गुण हमें सिखाया है. उसी पर हम काम कर रहे हैं. उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर है. उन्हीं के अनुसार हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी और 2024 में जाएगी. यह नीतीश जी भी चाहते थे और उनकी इच्छा भी पूरी होगी.
एक करोड़ युवाओं को नौकरियां देने का कर चुके हैं ऐलान
इससे पहले बिहार के दरभंगा में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो पंद्रह अगस्त को आजादी के दिन एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम उनकी सरकार करेगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन को जीताने की अपील की थी.
उन्होंने कहा धा कि आप लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं. अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बानी, तो 15 अगस्त आजादी के दिन एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे.
aajtak.in