तेज प्रताप यादव आज नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान! बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बीते कुछ दिनों में उनके तेवर लगातार बागी रहे हैं और अब उनके इस कदम से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है.

Advertisement
तेज प्रताप यादव (File Photo: ITG) तेज प्रताप यादव (File Photo: ITG)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

बिहार की राजनीति में एक और बड़ा मोड़ आने की संभावना है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बीते कुछ दिनों में उनके तेवर लगातार बागी रहे हैं और अब उनके इस कदम से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप अपनी पार्टी का नाम, ध्येय वाक्य और प्राथमिक मुद्दों का खुलासा कर सकते हैं. सभी की निगाहें अब शाम 5 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां तेज प्रताप यादव अपने राजनीतिक भविष्य की नई राह का ऐलान कर सकते हैं.

तेज प्रताप यादव, जो कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित किए गए थे. इस फैसले के बाद तेज प्रताप ने सोशल मीडिया और बयानों के जरिए पार्टी नेतृत्व पर खुलकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे. तेज प्रताप ने ऐलान किया था कि वे इस बार चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने कहा था, 'मुझे पार्टी से निकाला गया है, लेकिन जनता के दिल से नहीं. मैं जनता की अदालत में जाऊंगा.'

Advertisement

लालू यादव ने इसलिए RJD से किया निष्कासित

बता दें कि 24 मई को तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दावा किया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था और सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया. इस घटना के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यदाव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंने तेज प्रताप के व्यवहार को पारिवारिक और सामाजिक मूल्य के अनुकूल नहीं बताया था.

हसनपुर में नए झंडे के साथ आए थे नजर, तब से अटकलें तेज

तेज प्रताप यादव हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के दौरे पर गए थे. इस दौरान वे जिस झंडे के साथ नजर आए, वह पारंपरिक आरजेडी के हरे-सफेद झंडे से बिल्कुल अलग था. झंडे में नए प्रतीक और अलग रंग दिखे, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई कि तेज प्रताप किसी नई राजनीतिक दिशा की ओर बढ़ सकते हैं. माना जा रहा है कि वही झंडा आज उनकी संभावित नई पार्टी का प्रतीक बन सकता है.

महुआ सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

अनुष्का यादव के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद हुए विवाद से भी पहले इस बात की चर्चा थी कि तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. कहा तो यह भी जाता है कि वह 2020 के बिहार चुनाव में भी महुआ सीट से ही लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें हसनपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा. अब बिहार चुनाव करीब हैं और तेज प्रताप के सियासी दौरों की भी शुरुआत हो गई है.

Advertisement

तेज प्रताप सावन महीने के पहले सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र हसनपुर पहुंचे और कहा कि जनता की समस्याएं सुनने आया हूं. हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे या महुआ से, तेज प्रताप यह सवाल टाल गए और कहा कि अभी तय नहीं किया है. जनता जहां बुलाएगी, वहां जाएंगे. इसके बाद महुआ सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें और तेज हो गईं. कारण, तेज प्रताप हसनपुर से पहले महुआ पहुंचे थे. उन्होंने अपने चुनावी करियर की शुरुआत भी महुआ सीट से ही की थी. महुआ दौरे के दौरान तेज प्रताप ने 2015 के चुनाव में अपने वादों का जिक्र किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement