तमिलनाडु: फैक्ट्री में बंदूक की कर रहे थे टेस्टिंग तभी हुआ ब्लास्ट, दो घायल

जब बुधवार को प्रकाश और अलाकेशन बंदूकों को फायर करके चेक कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में दोनों घायल हो गए गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 AM IST
  • बंदूक की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट
  • दो लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

एक घटना में तमिलनाडु के तिरुवेरुम्बुर में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में दो लोग घायल हो गए। प्रकाश (42) और अलाकेसन (57) के रूप में दोनों की पहचान हुई है. दोनों फैक्ट्री में बंदूक की टेस्टिंग कर रहे थे, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया और दोनों घायल हो गए.

इस फैक्ट्री में कई तरह की बंदूकें बनाई जाती हैं और सरकारी एजेंसियों, पुलिस, सेना और स्पेशल फोर्सेस को उनकी सप्लाई की जाती है. सभी बंदूकों को सप्लाई करने से पहले उन्हें चेक करना जरूरी होता है.

Advertisement

जब बुधवार को प्रकाश और अलाकेशन बंदूकों को फायर करके चेक कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में दोनों घायल हो गए गए. फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य लोगों ने दोनों को नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज चल रहा है.

पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य स्टाफ के साथ पूछताछ करके मामले की और जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement