पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार का रविवार को निधन हो गया. वे 104 साल के थे. माराकयार ने रामेश्वरम स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. वे उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त चल रहे थे. उनके निधन से रामेश्वरम में शोक की लहर दौड़ गई.
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुथु छाता रिपेयर करने की दुकान चलाते थे, जिसकी तस्वीर भी कुछ साल पहले वायरल हो गई थी. मोहम्मद मुथु की छाता रिपेयरिंग की दुकान में उनके छोटे भाई डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की एक बड़ी तस्वीर भी लगी थी. उनकी पत्नी का पहले ही इंतकाल हो चुका है.
मोहम्मद मुथु अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियों का परिवार छोड़ गए हैं. तमिलनाडु के रामेश्वरम इलाके के पंबन द्वीप में मोहम्मद मुथु का जन्म साल 1917 में हुआ था. वे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के चार भाई-बहनों में से एक थे. डाक्टर कलाम का करीब 6 साल पहले निधन हो गया था. डॉक्टर कलाम का 27 जुलाई 2015 को निधन हो गया था.
डॉक्टर कलाम का निधन 83 साल की उम्र में हुआ था. डॉक्टर कलाम का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था. उन्हें साल 2015 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) शिलांग में लेक्चर के दौरान ही हार्ट अटैक आया था और वे मंच पर ही गिर पड़े थे.
aajtak.in