भारत की ओर से 33 देशों में भेजा गया 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वापस आ गया है, इसका उद्देश्य पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखना था. साथ ही पाकिस्तान को बेनकाब करना था. NCP (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले भी एक डेलिगेशन का हिस्सा थीं, उन्होंने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ हर देश भारत के साथ पूरी ताकत से खड़ा है.
सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारा ग्रुप जी-7 (ग्रुप-7) था. हम भारतीय बनकर विदेश में गए थे, न कि यूपीए और एनडीए बनकर. क्योंकि हमारे ग्रुप में कांग्रेस के 2 दिग्गज नेता और बीजेपी के तीन दिग्गज नेता थे. लेकिन हमारी केमिस्ट्री शानदार थी. हमने आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से अपनी बात रखी.
सुप्रिया ने कहा कि सिर्फ हमारे डेलिगेशन का ही नहीं, बल्कि सभी 7 डेलिगेशन का यही अनुभव रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हर देश भारत के साथ पूरी ताकत से खड़ा है. पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है, ये पूरी दुनिया ने जाना है, क्योंकि हमने अपनी हर बात पूरे सबूत के साथ रखी है. हम जहां-जहां गए, उन सबको पता था कि हमने जो अटैक किया वो हमारा रिएक्शन था, न कि एक्शन. जब-जब युद्ध हुआ, भारत ने कभी पहल नहीं की, क्योंकि ये भारत के संस्कार हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं.
सुप्रिया सुले ने कहा कि हम जिन देशों में गए, वहां हर मीटिंग में महात्मा गांधी का जिक्र हुआ. सभी देशों ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के साथ दोस्ती बनी रहे. उन्होंने कहा कि इथोपिया के स्पीकर 4 साल तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं, वो बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं. जब हम देश के बाहर जाते हैं तो भारतीय बनकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने भी अपने बयान में कहा है कि हम ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार के साथ हैं.
aajtak.in