BJP मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई टली, कर्नल सोफिया टिप्पणी विवाद में अब 19 मई को सुनवाई

बीजेपी के मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं, जिनका नाम सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयानों के कारण चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई 19 मई को तय की है और अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की मोहलत दी है. कोर्ट ने मंत्री को पद की गरिमा का सम्मान करने और सावधानी से बोलने की चेतावनी दी.

Advertisement
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी कर फंसे बीजेपी नेता विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी कर फंसे बीजेपी नेता विजय शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी कर मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. मंत्री विजय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की नई तारीख तय की है. 19 मई को सुनवाई करने का फैसला लिया गया है. विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई कि वे उन्हें अपनी याचिका के साथ कुछ अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मोहलत दे दी. 

Advertisement

क्या है मामला?

बीजेपी नेता विजय शाह पर महू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने का आरोप है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे. 

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण में विजय शाह को टिप्पणी करते हुए कहा कि 'आप जिस संवैधानिक पद पर हैं, आपने जिस पद की शपथ ली है, उस शपथ की गरिमा का आपको ध्यान रखना चाहिए तो मोल के बोलना चाहिए.' इससे पूर्व, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशानुसार विजय शाह के ऊपर FIR दर्ज हुई थी, जिसे रद्द करवाने और माफ़ी दिए जाने की उन्होंने गुहार लगाई है, परन्तु दो दिन की सुनवाई के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी को लिखी चिट्ठी... BJP सरकार के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मांगी माफी

मंत्री विजय शाह की बयान पर माफी, कहा- भावनाएं गलत समझी गईं

विजय शाह ने महू में दिए अपने एक बयान पर, जिससे विवाद हुआ, क्षमा मांगी है. उन्होंने कहा, 'अगर उनको या किसी को भी मेरे उन बातों से कुछ दुख हुआ तो मैं 10 बार क्षमा मांगता हूं'. शाह ने स्पष्ट किया कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, सोफिया बहन और मिलिट्री के अपमान का वह सोच भी नहीं सकते, और उनका संदर्भ आतंकवादियों द्वारा हिंदू महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निंदा करना था; इस पर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है.

मंत्री के बाद डिप्टी सीएम का विवादित बयान

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक विवादित बयान में कहा कि 'पूरा देश देश की वो सेना, वो सैनिक उनके (प्रधानमंत्री मोदी) चरणों में नतमस्तक है'. इन घटनाओं पर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर सेना के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजय शाह मामले में न्यायिक प्रक्रिया का पालन करने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement