सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ SC पहुंचीं पत्नी गीतांजलि, बोलीं- NSA लगाना गलत

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाए जाने पर सवाल उठाया है.

Advertisement
सोनम वांगचुक की पत्नी को नहीं मिली गिरफ्तारी की कॉपी (File Photo: ITG) सोनम वांगचुक की पत्नी को नहीं मिली गिरफ्तारी की कॉपी (File Photo: ITG)

अनीषा माथुर / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

पिछले दिनों लद्दाख में जेन-ज़ी प्रोटेस्ट और हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. गीतांजलि आंगमो ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है. यह याचिका वांगचुक पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाए जाने पर सवाल उठाने के लिए दायर की गई है. 

Advertisement

गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गीतांजलि आंगमो ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक हिरासत आदेश की कॉपी नहीं मिली है, जो नियमों का उल्लंघन है.

गीतांजलि आंगमो ने वांगचुक पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाए जाने पर सवाल खड़ा किया है. उनकी मुख्य मांगों में वांगचुक की तत्काल रिहाई शामिल है. यह याचिका उनके पति को हिरासत में लिए जाने के बाद दायर की गई है.

'नियमों का उल्लंघन...'

गीतांजलि आंगमो ने अपनी याचिका में एक गंभीर मुद्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक हिरासत आदेश की प्रति नहीं मिली है. उनका मानना ​​है कि हिरासत आदेश की प्रति न मिलना नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि हिरासत में लिए जाने के बाद से उनका अपने पति से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

Advertisement

अपनी बंदी प्रत्यक्षीकरण अर्जी में गीतांजलि ने कहा है कि सोनम की गिरफ्तारी बिना कोई वैध आधार के की गई है. जांच एजेंसी ने सोनम की गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं बताया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के इतने दिनों बाद भी वह अपने पति सोनम से किसी भी तरह से कोई संपर्क नहीं कर पा रही हैं. उन्हें यह भी नहीं पता कि सोनम कहां हैं और किस दशा में हैं. लिहाजा सोनम को सामने लाए जाने का आदेश दिया जाए.

यह भी पढ़ें: 'गांधी के देश में गांधीवादी सोनम वांगचुक को भारत सरकार ने गिरफ्तार कर रखा है', बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज

हिंसा के आरोपों को खारिज किया गया

गीतांजलि ने लद्दाख में युवाओं को उत्तेजित कर हिंसा भड़काने के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि सोनम ने हिंसा को बढ़ने से रोकने के लिए अपना उपवास भी समाप्त कर दिया था और झड़पों की निंदा भी की थी. झड़पों से पीड़ित यानी मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों ने भी कहा कि वहां सोनम वांगचुक की कोई गलती नहीं थी.

जोधपुर केंद्रीय कारा में निगरानी

गीतांजलि ने कहा था कि वह न्याय पाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से अभी तक नजरबंदी के आदेश की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लद्दाख के प्रशासनिक मुख्यालय लेह में गिरफ्तार करने के कुछ दिन बाद ही सोनम वांगचुक को राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जोधपुर केंद्रीय कारा में रखा गया है. उनकी मेडिकल जांच के साथ सीसीटीवी कैमरों की दिन रात निगरानी हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement