'वो घर भारत के लोगों का है, राहुल गांधी का नहीं', कांग्रेस नेता को बंगला खाली करने के नोटिस पर बोलीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को उनके मोदी सरनेम वाले बयान पर घेरा. इसके साथ ही गौतम अडानी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की एक पुरानी तस्वीर को लेकर भी राहुल पर हमला किया.

Advertisement
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को बंगाल खाली करने के नोटिस के मामले में कहा कि वह घर भारत के लोगों का है, न कि राहुल गांधी का. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने 2009 की एक तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अडानी का विरोध कर रही है, लेकिनसोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा अडानी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर क्यों आते हैं?

Advertisement

स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार पर हमला कर झूठी बहादुरी दिखा रहे हैं, लेकिन उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन आज कांग्रेस नेता कायर नहीं होने का दिखावा कर रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल अपनी राजनीतिक हताशा में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इसकी बानगी उनके ब्रिटेन दौरे में नजर आई. लेकिन पीएम मोदी पर सियासी हमला करते हुए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज पर हमला किया, जो कि गलत था.

स्मृति ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर भी टिप्पणी की थी. राहुल गांधी को एक दलित नेता को अपनी चप्पल ले जाने के लिए कहते हुए देखा गया था.


ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement