सिद्धारमैया ने किया मुख्यमंत्री बने रहने का दावा, डिप्टी सीएम शिवकुमार बोले- मेरे पास ऑप्शन क्या है?

सिद्धारमैया ने बीजेपी नेताओं के उन दावों का भी जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस उन्हें बीच में ही सीएम पद से हटा सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी दावा करेगी, क्या वह हमारी हाईकमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मामले उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं तय करेंगे. 

Advertisement
कर्नाटक कांग्रेस में कब थमेगा बवाल? कर्नाटक कांग्रेस में कब थमेगा बवाल?

सगाय राज / नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को एक बार फिर राज्य में नेतृत्व बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए मजबूती के साथ कहा कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. सिद्धारमैया ने कहा, 'हां, मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा, क्या आपको कोई शक है?' उनके इस बयान के बाद एक बार फिर कर्नाटक कांग्रेस में मतभेद उबर कर सामने आया है.

Advertisement

अब क्या करेंगे शिवकुमार?

इस बीच, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'मेरे पास क्या ऑप्शन है, मुझे उनके साथ खड़ा होना होगा, मुझे उनका समर्थन करना होगा. हाईकमान जो भी कहेगा, मुझे वही करना होगा.' कर्नाटक के दोनों शीर्ष नेताओं के बयान ऐसे समय में आए हैं जब पार्टी विधायकों ने कई सप्ताह तक खुले तौर पर मांग की थी कि शिवकुमार को कार्यकाल के बीच में ही मुख्यमंत्री पद पर बैठाया जाए.

ये भी पढ़ें: 'दो महीने में डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री', कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन का बड़ा दावा

सिद्धारमैया के इस बयान को राज्य सरकार में संभावित नेतृत्व परिवर्तन के बारे में चल रही राजनीतिक चर्चा को खत्म करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. यह बयान मंगलवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला की सफाई के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की कोई प्लानिंग नहीं है.

Advertisement

बीजेपी के आरोपों का दिया जवाब

सिद्धारमैया ने बीजेपी नेताओं के उन दावों का भी जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस उन्हें बीच में ही सीएम पद से हटा सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी दावा करेगी, क्या वह हमारी हाईकमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मामले उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं तय करेंगे. 

ये भी पढ़ें: 'कोई कुछ भी कहे, हमारे संबंध बढ़िया हैं...', डीके शिवकुमार से अनबन की खबरों पर बोले सिद्धारमैया

हालांकि, इससे पहले शिवकुमार ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं और उनका ध्यान 2028 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने पर है. शिवकुमार ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'अनुशासन कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.' 

जब उनसे विधायकों की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए खुलेआम समर्थन के बारे में पूछा गया, तो शिवकुमार ने जवाब दिया, 'मुझे किसी का समर्थन नहीं चाहिए. मैं अभी मुख्यमंत्री पद की उम्मीद नहीं रखता. मेरा फोकस यह है कि कांग्रेस 2028 में सत्ता में आए, यही मेरी प्राथमिकता है.'

कांग्रेस हाईकमान लेगा फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पिछले दिनों कर्नाटक में नेतृत्व बदलाव की अटकलों पर जवाब देते हुए कहा था कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ही इस बारे में कोई फैसला ले सकता है और किसी को भी बेवजह विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए. इस बयान को लेकर बीजेपी ने खड़गे पर निशाना साधा था.

Advertisement

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अगर हाईकमान नहीं हैं तो यह अनदेखा और अनसुना हाईकमान एक भूत की तरह है, जिसे सिर्फ महसूस किया जाता है. उन्होंने कहा कि खड़गे ही खुद को हाईकमान नहीं मानते लेकिन लगातार इसका अलाप जपते रहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement