'कोई कुछ भी कहे, हमारे संबंध बढ़िया हैं...', डीके शिवकुमार से अनबन की खबरों पर बोले सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे संबंध अच्छे है, फिर कोई कुछ भी कहे. उन्होंने कहा कि मेरे डीके शिवकुमार से अच्छे संबंध हैं. फिर चाहे कोई भी कुछ कहे, हमारे बीच का बॉन्ड मजबूत रहेगा.

Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ अनबन की अफवाहों को सोमवार को खारिज कर दिया. इन अफवाहों को खारिज करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि तमाम अटकलों के बावजूद शिवकुमार के साथ उनके संबंध सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं.

सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे संबंध अच्छे है, फिर कोई कुछ भी कहे. उन्होंने कहा कि मेरे डीके शिवकुमार से अच्छे संबंध हैं. फिर चाहे कोई भी कुछ कहे, हमारे बीच का बॉन्ड मजबूत रहेगा.

Advertisement

इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डीके शिवकुमार को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, जबकि सिद्धारमैया उनका हाथ पकड़कर हवा में उठा रहे हैं. मतभेद की खबरों के बीच दोनों शीर्ष नेताओं के बीच के इस जेस्चर को सौहार्द के तौर पर देखा जा रहा है.

बता दें कि उनका यह बयान उन अटकलों के बीच आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान इस साल के अंत तक राज्य में नेतृत्व में बदलाव कर सकता है.

वहीं, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में नेतृत्व बदलाव पर कहा कि इस पर पार्टी हाईकमान फैसला लेगा. जब भी बदलाव होगा, हाई कमान ही करेगा. अब कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि हाईकमान क्या फैसला लेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement